भाटापारा। ब्राम्हणो के आराध्य देव भगवान श्री परषुराम जी की प्रांत स्तरीय जयंती का आयोजन गुरूवार 19 अप्रैल को यहां बडी धूमधाम से किया जा रहा है । छत्तीसगढ प्रांतीय गौड ब्राम्हण महासभा ,लालसोट ब्राम्हण समाज एवं आदि गौड ब्राम्हण समाज भाटापारा के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन बडे विषाल रूप में हो रहा है। जिसमें समाज के वरिष्ठजन अतिथी के रूप में उपस्थित रहेगें ।
धर्मनगरी भाटापारा में एक बार पुन: धर्म की बाढ 19 अप्रैल दिन गुरूवार को आने जा रही है । भगवान श्री परषुराम जी की जन्म जयंती के अवसर पर विषाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी । छत्तीसगढ प्रांत स्तर पर आयोजित होने वाले इस जयंती का सौभाग्य यहां के ब्राम्हण समाज को मिला है और इसमें शामिल होने दुर्ग रायपुर राजनांदगांव बेमतरा,तिल्दा ,बिलासपुर कोरबा खरसिया रायगढ अंबिकापुर आदि शहरो से इस आयोजन में शामिल होने ब्राम्हण समाज के लोगो का नगरागमन हो रहा है । आयोजन से जुडे लोगों ने बताया कि भगवान परषुराम जी की शोभायात्रा गुरूवार को दोपहर 2 बजे श्री अखंडरामनाम सप्ताह से प्रारंभ होगी जो कि जयस्तंभ चौक, रामलीला मैदान,आजाद चौक ,स्टेषन चौक,गोविंद चौक सदरबाजार,महासती मंदिर,कृषि उपज मंडी होते हुये सरस्वती षिषु मंदिर में संपन्न होगी ।
इस दौरान भगवान की महाआरती होगी और अतिथीयों का स्वागत समारोह उदबोधन कार्यक्रम होगा । परषुराम जयंती को धूमधाम से मनाने के लिये सामाजिक स्तर पर व्यापक तैयारी हो गयी है और समाज के वरिष्ठजनो के निर्देष पर युवागण अपनी जवाबदारी को अंतिम रूप दे रहे है । शोभायात्रा वाले मार्ग व कार्यक्रम स्थल पर प्लेक्स बोर्ड ,स्वागत व्दार लगाने की प्रक्रिया भी चालू हो गयी है वहीं प्रदेष के विभिन्न नगरो कस्बो से आये लोगों के लिये रूकने ठहरने की व्यवस्था भी आयोजन समिति के लोगों ने कर रखी है। भाटापारा में होने वाले इस परषुराम जयंती को लेकर समाज की महिलायें भी सक्रिय व उत्सकुता से अपने दायित्वो को निभा रही है । पहलीबार प्रांत स्तरीय परषुराम जयंती को लेकर ब्राम्हण समाज के सभी वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है।
