रायपुर: सुकमा के किस्टारम में आईईडी ब्लास्ट से एएलएम व्हीकल उड़ाने के मामले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ का 5 सदस्यीय जांच दल यहां पहुंचा। इसके बाद जांच दल किस्टारम रवाना हो गया।
जानकारी के अनुसार जांच दल मौके पर पहुंचकर एएलएम ब्लास्ट की बारीकी से तकनीकी जांच करेगा। जांच दल में आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार भी हैं।
शहीद जवानों की चोटों की पोस्टमार्टम के दौरान बारीकी से जांच के साथ साथ एक्स-रे भी करवाने के दिल्ली स्थित सीआरपीएफ हेडक्वाटर से निर्देश मिलेे थे। जांच दल उच्च अधिकारियों और मंत्रालय को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगा।