कल बंद रहेंगी शराब और मांस-मटन की सभी दुकानें, शासन ने इस वजह से जारी किया आदेश…

कल बंद रहेंगी शराब और मांस-मटन की सभी दुकानें, शासन ने इस वजह से जारी किया आदेश…

रायपुर :  नौ दिवसीय इस पर्व के अंतिम दिन नवमी तिथि होती है। साथ ही चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को भगवान विष्णु के अवतार प्रभु राम का जन्म हुआ था। वहीं 17 अप्रैल यानी बुधवार को राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा है। भक्त इस दिन उपवास करते हैं और राम लला के जन्म की पूजा के साथ हवन आदि करते हैं।

इसी बीच राम नवमी को लेकर प्रशासन ने आदेश जारी किया है। राम नवमी के अवसर पर प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी। इस संबंध में आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं राजधानी रायपुर में नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने रायपुर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, मीट दुकानें बंद रहेंगी। दुकानें खुली रहने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 निगम के स्वास्थ्य विभाग ने 17 अप्रैल राम नवमी और 21 अप्रैल महावीर जयंती के दिन पशुवध गृह और मांस बिक्री दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से रामनवमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इससे पहले इस अवसरपर सामान्य अवकाश होता था। सार्वजनिक अवकाश में दफ्तरों के साथ बैंक भी बंद रहेंगे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments