लिहाजा, इस कारण वनरक्षक गड्ढे में गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों का झुंड बीते शुक्रवार की शाम तराईनार बस्ती के पास पहुंच गया था. इस दौरान पसान वन परिक्षेत्र में चार दिनों से हाथी ग्राम पिपरिया, जल्के, पाली, सीपत में जमकर उत्पात मचा रहे हैं.
वहीं यहां के रेंजर ट्रेनिंग में गए हुए हैं, जिसकी वजह से वनरक्षक ही हाथियों को भगाने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं गांवों में हाथियों ने किसानों के लगे अरहर और धान की फसल को पूरी तरह चौपट कर दिया है.
वहीं हाथियों की चिंघाड़ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है. ऐसे में हाथियों के रिहायशी क्षेत्र में आने के कारण करीब 10 घरों को खाली कराया गया है. साथ ही इन हाथियों के ऊपर वन अमला अपनी नजर बनाए हुए है.