
ट्रैक्टर रैली पर पुलिस संग नहीं बनी बात, अब किसान संगठनों की बैठक पर निगाहें
CHHATTISGARH.CO DATE 21-01-2021;- कृषि कानून के मसले पर किसानों का आंदोलन जारी है. अब हर किसी की निगाहें 26 जनवरी पर है, जिस दिन किसानों ट्रैक्टर रैली निकालने की बात कही है. इसी मसले पर गुरुवार को दिल्ली पुलिस और किसानों की बैठक हुई. हालांकि, ये बैठक बेनतीजा रही है. ऐसे में अब सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक पर हर किसी की नजरें हैं.
क्या मानेंगे किसान संगठन?
ट्रैक्टर रैली को लेकर किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस में बात नहीं बन पाई है. लेकिन अब सिंघु बॉर्डर पर होने वाली बैठक पर हर किसी की निगाहें हैं. पहले यहां पंजाब के किसान संगठनों की बैठक हो रही है, फिर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी. शाम को करीब 5 बजे किसान संगठनों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. इसी दौरान सरकार के प्रस्ताव और ट्रैक्टर रैली पर रुख साफ किया जाएगा
पुलिस और किसानों के बीच बैठक खत्म.
गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर रैली को लेकर चल रही दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच की बैठक खत्म हो गई है. किसानों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें दिल्ली में घुसने से इनकार किया है, जबकि किसान दिल्ली में रैली निकालना चाहते हैं. पुलिस की ओर से केएमपी एक्सप्रेस वे पर छोटी रैली निकालने का ऑप्शन दिया गया, जिसे किसानों ने ठुकरा दिया.
किसान नेताओं का कहना है कि वो अंतिम निर्णय किसान संगठनों की बैठक में ही लेंगे. हजारों ट्रैक्टर अलग-अलग इलाकों से दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं.