
CHHATTISGARH.CO DATE 21-01-2021;- कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कांग्रेस जिला ग्रामीण महिला की अध्यक्ष विभा साहू , जनपद उपाध्यक्ष सुयश नाहटा , ग्राम की सरपंच सोनाली पंसारी , उपसरपंच अक्षय देवांगन के उपस्थिति मे किया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष अक्षय देवांगन ने बताया कि प्रतिभागी मंडलियों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई है
जिसमे नामी मंडलियों का प्रवेश हो चुका है।
तीनो ही दिन चुनिंदा मंडलियों को आमंत्रित किया जाएगा। आयोजन मे महिला वर्ग एवं पुरूष वर्ग के लिए अलग अलग पुरूष्कार की व्यवस्था की गई है।