
मुंबई 20 जनवरी chhattisgarh.co . अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज ‘तांडव’ पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. मामले को लेकर भाजपा नेता राम कदम ने भी विरोध जताया है और राम भक्तों के साथ-साथ शिव भक्तों से अभिनेता सैफ अली खान के घर के बाहर एकत्रति होने की अपील की है.
राम कदम ने इस बाबत सोशल मीडिया में अपने विचार साझा किये हैं. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि
सभी देशवासी तथा रामभक्तों और शिव भक्तों चलो चलो सैफ अली खान के निवास पर !’ सैफ अली खानजी वेब सिरीज़ ‘तांडव’ की स्क्रिप्ट सुनते वक़्त वेब सीरीज में देवी देवताओं , हिन्दू धर्म का अपमान जनक शब्दों व दृश्यों का हिस्सा भी आपके सामने आया. तब आपने खामोशी क्यों रखी ? क्यों नही निर्माताओ को रोका ?
हमसे जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें