
नवापारा-राजिम 04/07/20 chhattisgarh.co ;- मुस्लिम जमात के प्रमुख हाजी निज़ाम खोखर साहब ने मस्ज़िद में महमूद रिज़वी के नाम की घोषणा की जिसमे मुस्लिम समाज के लोगो ने अपनी सहमति जताई।मोहम्मद महमूद रिज़वी ने समाज के सभी लोगो का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे मुस्लिम समाज व नगर के सभी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नगर के विकास के लिए प्रयत्नशील रहेंगे ।जमात के लोगो ने निर्विरोध रुप से सदर चुने गए महमूद रिज़वी को मुबारकबाद दी जिसमे प्रमुख रूप से हाजी निजाम खोखर , मो. यूनुस चांगल, बिलाल अहमद सुलड़ा , मो. बसीर चांगल , हाजी गुलाम खोखर, जलालुद्दीन रिज़वी, हमीद खत्री, नवाब वारसी, मो सलीम फोटो, अ. समद चांगल, मो. रज़ा भाटी, शब्बीर रिज़वी, नुरुल रिज़वी, मो सफीक चमड़िया, मो जुनैद सोलंकी, रफ़ीक़ रिज़वी, अ. सत्तार चैधरी, मो. अकबर खान ( सदर गौसिया मस्ज़िद) जाकिर चैहान पूर्व पार्षद, मो. रज़ा चांगल, मो. अतहर रिज़वी, मो. मैनुद्दीन सोलंकी, मो हनीफ चांगल, मो. साबिर सुलड़ा, अहमद रिज़वी, मो. जुनैद चैहान , रिंकू ढेबर, मो. शकील, रहीम खोखर, रिज़वान खोखर, अ. रहमान खोखर, मो. शाहिद सुलड़ा एल्डरमैन, असलम सोलंकी, रफ़ीक़ तंवर, गुलज़ार रिज़वी, असलम मेमन, मो. शमीम मो. इकबाल वारसी , सफी चैहान, सद्दाम चैहान और अनेको समाज जनों ने मुबारक बाद दी।