
सारंगढ़ 20 नवम्बर chhattisgarh.co। स्थानीय नगर के विख्यात समाजसेवी सतीश यादव ने गरीब,असहाय लोगों के बीच छठ त्यौहार की खुशियां बांटना सतीश अपना धर्म समझते हैं। ऐसा करने पर उन्हें मानसिक शांति मिलती है। समाजसेवी संस्था लायंस क्लब सारंगढ़ कोई न कोई जनहित कार्य कर रही है । कभी वृद्धों के पास जाकर , तो कभी अनाथालयों में जाकर बच्चों एवं बुजुर्गों को मिठाई , कपड़े एवं अन्न प्रदान कर रहें हैं । ताकि वे भी त्यौहार की खुशियों से महरूम न रहे। गांवों में भी जाकर यह कार्य होता है। भारतीय जनता पार्टी एवं लायंस क्लब की ओर से सक्रिय कार्य करने वाले सतीश यादव की ओर से भी यह कार्य किया जा रहा है। आज राहगीरों को , बाजारों में मास्क वितरण किया । आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों को कंबल का वितरण कियें । बुजुर्गों को कपड़े पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल गए । भारतीय जनता पार्टी एवं लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य ऐसे ही लोगों की मदद करना है । अमीर गरीब का भेद मिटा , ऊँच नीच की भावना से ऊपर उठकर उन्हें समाज में सामंजस्य स्थापित करने का मौका देना है ।