
बीजापुर 5 दिसम्बर chhattisgarh.co दिसम्बर 05 दिसम्बर 2020 विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, बीजापुर द्वारा भोपालपटनम में महिला स्व-सहायता समूह की 68 महिलाओं की उपस्थिति में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं वैज्ञानिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री अरूण कुमार सकनी ने मृदा में उपस्थित पोषक तत्वों के संरक्षण एवं महत्व के संबंध में महिला समूहों के सदस्य एवं उपस्थित किसानों को विस्तार से बताया, कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के श्री भीरेन्द्र कुमार ने मौसम के अनुसार फसल का चयन करने और मृदा में पोषक तत्वों के लंबे समय तक संरक्षित करने के उपायों के बारे में परिचर्चा की। इसके साथ ही श्री अरविन्द कुमार आयम ने समन्वित पोषक प्रबंधन के महत्व को बताते हुए इसे अपनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में कृषि विभाग ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी दी और विभागीय अधिकारियों ने समसामयिक कृषि सलाह प्रदान किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के श्री योगेष नाग, श्री बी.राव गोड़बोले एवं श्रीमति उषा दुर्गम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और 10 महिला समूहों को एक जगह उपस्थित होने के लिए मंच प्रदान किया।