
नारायणपुर 5 दिसम्बर chhattisgarh.co – पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने एक बयान जारी कर कहा है कि नारायणपुर में वनवासियों के द्वारा हजारों की संख्या में किया जा रहा प्रदर्शन राज्य सरकार की नाकामी का सबूत है ।श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार आज हर मोर्चे पर फेल हो गई है , इसलिए आज अबूझमाड़ का वनवासी भाई सड़क पर उतरने को मजबूर है । 15 सालों के भाजपा की सरकार के कभी भी ऐसा मौका नही आया कि इतनी बड़ी संख्या में वनवासी भाई प्रदर्शन को मजबूर हुए हों , परन्तु इस समाज के प्रति राज्य सरकार की लगातार उपेक्षा के कारण आज यह विकराल स्थिति निर्मित हुई है । श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में तत्काल संज्ञान ले और हमारे वनवासी भाइयों की उचित मांगों के निराकरण कर उन्हें राहत प्रदान करे ।