
CHHATTISGARH.CO DATE 21-12-2020;- खरोरा;—-हीमोफीलिया सोसायटी रायपुर चैप्टर का हीमोफिलिया ट्रीटमेंट सेंटर आज दिनांक 15 दिसंबर दिन मंगलवार को आशीर्वाद हॉस्पिटल खरोरा में खोला गया । हीमोफीलिया रक्त संबंधित एक अनुवांशिक बीमारी है जिसमें मरीजो के रक्त में फैक्टर VIII,फैक्टर IX, फैक्टर VII इत्यादि की कमी होती है जो शरीर में रक्त स्राव को रोकने के लिए अति आवश्यक होती है । छत्तीसगढ़ की हीमोफीलिया मरीजों को फैक्टर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है जिसके कारण मरीजों विकलांगता एवं अकाल मृत्यु प्राप्त हो रहे हैं । हीमोफीलिया फौंडेशन ऑफ इंडिया (HPI ) मरीजों को “”दर्द रही तथा विकलांगता मुक्त जीवन “” के अपने मिशन के तहत ट्रीटमेंट एवं नि:शुल्क फैक्टर उपलब्ध करा रहा है ।

इसी उद्देश्य से एच एफ आई द्वारा प्रारंभ किया गया है । हीमोफीलिया सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक दुबे खुद हीमोफीलिया से ग्रसित है । मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगे । हीमोफीलिया मरीज के जिन्हें चिकित्सा / फैक्टर संबंधी आवश्यकता हो वे हीमोफीलिया सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक दुबे एवं महासचिव आर्यभट्ट शांडिल्य से संपर्क कर सकते हैं