
CHHATTISGARH.CO21 दिसंबर 2020– खरोरा;—-राज्य स्तरीय कला उत्सव ऑन लाइन मोड पर राज्य परियोजना कार्यलय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में आयोजित किया गया।जिसमें भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।दृश्य कला द्वि आयामी में दगेश्वरी यादव प्रथम स्थान पर रही

छात्राओ की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य रजनी मिंज, शिक्षक हरीश देवांगन, व्याख्याता पुरषोत्तम देवांगन, डोमार यादव,शाहिना परवीन, महेंद्र साहू,कक्षा टीचर सुनीता सिंह,संगीता नायक,चमेली खरे अमर बर्मन, उमाकांत पाध्याय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं को बधाई देते हुए ,उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।