
रायगढ़ 13 जनवरी chhattisgarh.co। -श्री राम मंदिर निर्माण समिति रायगढ़ के पदाधिकारी एवं शहर के रामभक्तों ने श्री राममंदिर निर्माण के व्यापक संदेश को जन-जन तक पहुचाने के लिए शोभा यात्रा का आयोजन किया ततपश्चात श्री राम मंदिर निर्माण समिति के जिला कार्यालय का उटघाटन किया गया ।मंगलवार को शुभ मुहूर्त में शहर के हजारों राम भक्तों ने स्थानीय वनवासी कल्याण आश्रम से एक शोभा यात्रा का आयोजन किया यह शोभा यात्रा कल्याण आश्रम से शुरू होकर गौरीशंकर मन्दिर चौक,सुभाष चौक,गद्दी चौक,पैलेस रोड होते हुए वापस कल्याण आश्रम में इसका समापन हुआ ।

शोभायात्रा के दौरान पूरा शहर राममय हो गया जय श्री राम के नारों के साथ पूरा शहर गुंजायमान हो रहा था शोभायात्रा को आमजनता का भी व्यापक समर्थन मिला इस दौरान राम भक्तों के अनुशासन और लोगों के सहयोग से कहीं भी जाम की स्थिति निर्मित नही हुई शोभायात्रा के मार्ग में पड़ने वाले सभी धार्मिक स्थलों में रामभक्तों ने माथा टेका और श्री राम मंदिर निर्माण को भव्य बनाने की प्रार्थना की इस दौरान सुभाष चौक हनुमान मंदिर पैलेस रोड़ हनुमान मंदिर और गुरुद्वारे में जाकर राम भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया इसके बाद कल्याण आश्रम के सामने ही तामस्कर भवन के प्रथम तल में श्री राममंदिर निर्माण समिति के जिला कार्यालय का उटघाटन किया वहां सभी राम भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर आगामी दिनों में इस अभियान में और तेजी लाने एवं इस अभियान के तहत रायगढ़ के प्रत्येक हिन्दू परिवार से राम मंदिर निर्माण में सहयोग प्राप्त हो इस हेतु संकल्प लिया गया ।
हमसे जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें