
कोरबा 13 जनवरी chhattisgarh.co। सांई सेवा समिति की ओर से आज सांई बाबा की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। जयकारों के साथ सांई बाबा की पालकी को कंधा देने के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिली वहीं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी सांई बाबा की पालकी को कंधा दिया व विधिवत् पूजा अर्चना कर कोरबा सहित प्रदेश व देश में अमन-चैन, सुख-शांति के लिए प्रार्थना किया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सांई सेवा समिति की ओर से विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष सांई बाबा की पालकी शोभा यात्रा निकाली जाती है। इन अवसरों पर मैं भी लगभग हर वर्ष सांई बाबा की पालकी शोभा यात्रा में उपस्थित होते आया हूॅ। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, संतोष राठौर ने भी सांई बाबा की पालकी को कंधा दिया और पूजा अर्चना किये।
हमसे जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें