
रायपुर, 14 जनवरी chhattisgarh.co। महापौर एजाज ढेबर ने शहर के विकास को गति देने के लिए सर्वदलीय पार्षदों की बैठक बुलाई। बैठक में कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय पार्षदगण शामिल हुए।
महापौर ढेबर ने सभी वार्ड पार्षदों को बताया कि वार्ड में चल रहे कामों, जरूरतों सहित बुनियादी सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। लिहाजा 27 जनवरी से 2 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन दो वार्ड में कैंप लगाया जाएगा। बैठक का मुख्य उद्देश्य ’शहरी सरकार, तुंहर द्वार’’ योजना को अमल में लाना है।
विदित है कि निकाय चुनाव के बाद शहर सरकार को एक साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान राजधानी को खूबसूरत बनाने की दिशा में काफी सराहनीय प्रयास हुए हैं नतीजतन, राजधानी के सबसे प्राचीन और बड़े बूढ़ा तालाब का कायाकल्प हो चुका है। इसकी सुंदरता को निहारने प्रदेशभर से लोगों के आने का सिलसिला जारी है। वहीं चौक-चैराहों को भी नया स्वरूप देने का काम भी निरंतर जारी है।
हमसे जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें