
छुरिया 14 जनवरी chhattisgarh.co। छत्तीसगढ़ शासन स्कूली शिक्षा विभाग के मंशा अनुरूप स्मार्ट शाला बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने एवं कल्लूबंजारी संकुल को छुरिया ब्लाक के पहला स्मार्ट शाला संकुल बनाने हेतु सार्थक पहल कर उत्कृष्ट,प्रभावशाली, अनुकरणीय, प्रेरणादायी एवं प्रशंसनीय कार्य कर शिक्षा,कला एवं साहित्य के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्मार्ट शाला संकुल लोकार्पण समारोह के अवसर पर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक छन्नी चन्दू साहू ने स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंटकर कल्लूबंजारी संकुल समन्वयक दिनेश कुमार कुरेटी को सम्मानित कर बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों कल्लूबंजारी संकुल समन्वयक दिनेश कुमार कुरेटी के कुशल नेतृत्व,सार्थक पहल एवं सफल मार्गदर्शन से संकुल आश्रित शासकीय शालाओं के 48 शिक्षकों एवं समस्त ग्रामवासियों के जनसहयोग से बिना किसी सरकारी सहयोग लिये स्वेच्छा से 19 शालाओं के लिए 19 स्मार्ट टीवी की व्यवस्था कर गत 8 जनवरी को स्मार्ट शाला संकुल का लोकार्पण कराकर कल्लूबंजारी संकुल को छुरिया ब्लाक का पहला स्मार्ट शाला संकुल बनने का गौरव दिलाया।
इस शानदार उपलब्धि पर विधायक छन्नी चन्दू साहू,स्थानीय सरपंच डोमेन कुमार पटेल,विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी द्विवेदी,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भावना यदु एवं अनिल कुमार ठाकुर,विकास खंड स्रोत समन्वयक संतोष पाण्डे, जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़़ के प्राचार्य डाॅ.संजय कुमार सिन्हा,व्याख्याता संजय कुमार मंडल,व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार पाॅल,कल्लूबंजारी संकुल आश्रित शालाओं के प्राचार्यगण श्रीमती जी.कुंजाम(कल्लूबंजारी)श्रीमती सविता वर्मा (छुरियाडोंगरी)द्वारका प्रसाद मंडावी (रामतराई) पूर्व संकुल समन्वयक रामलाल चन्द्रवंशी,सेवानिवृत्त प्रधान पाठक द्वय घनश्याम सिंह ठाकुर एवं लिखू राम साहू, प्रधानपाठकगण उमेन्द सिंह मंडावी,अशोक कुमार कुंजाम,कुंवर सिंह मंडावी,राधेलाल चन्द्रवंशी,देवानन्द देवांगन,रविकांत वर्मा,कृष्णा राम साहू,रामकुमार मंडावी,गीता कन्नौजे,गजेन्द्र खिलोरिया,भूपेन्द्र साहू,मोहनलाल चन्द्रवंशी,मूलचंद मंडावी,जोगेश्वर लाहोत्रे,मुकेश साहू,अनिल कन्नौजे,राकेश कुलेशिया,हरेन्द्र साहू एवं रोशन ठाकुर सहित कल्लूबंजारी संकुल आश्रित शालाओं के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, इष्ट-मित्रों एवं शुभचिंतकों ने श्री कुरेटी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
हमसे जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें