जिले के तीनों विधानसभा के चुनाव लड़ेगी शिवसेना- पारख

जिले के तीनों विधानसभा के चुनाव लड़ेगी शिवसेना- पारख

 

बालोद :  जनहितैषी मुद्दों को लेकर  सदैव सक्रिय रहने वाले शिवसेना पार्टी संगठन द्वारा बालोद जिले के तीनों संजारी बालोद, डौंडी लोहारा और गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्रों में शिवसेना का प्रत्याशी उतारा जाएगा। शिवसेना बालोद के जिलाध्यक्ष विजय पारख ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनावों में भी हमने शिवसेना से विधायक पद के उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। शिवसेना बालोद जिले के नागरिकों के लिए एक जाना पहचाना, सशक्त और लोकप्रिय संगठन है। हमारे शिवसैनिकों ने यहाँ के दलित, वंचित, शोषित,पिछड़े आम गरीब जनता के हित में अनेक कार्य किये हैं, जिले के प्रमुख जलाशयों से स्थानीय मछुआरों के जीवन यापन की प्राथमिकता, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के खराब सड़कों को सुंदर सुव्यवस्थित किये जाने, किसानों के लिए खाद, बीज, सहित तहसील विभागीय सुविधाओं को लेकर, स्कूलों में विद्यार्थियों के आय जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, व स्कूल भवनों, शिक्षकों की समुचित व्यवस्था को लेकर, उन्नत व सुलभ चिकित्सा सुविधाओं, बिजली,पानी जैसे प्राथमिक हक अधिकार को लेकर सफलतापूर्वक अनेक अभियान चलाये गए हैं।

विजय पारख ने कहा कि शिवसेना पूरे देश में प्रखर राष्ट्रवादी पार्टी के रूप में जानी जाती है, हम हिंदुत्व सनातन धर्म संस्कृति के लिए भी सर्वोच्च प्राथमिकता से काम करते हैं। जिलाध्यक्ष पारख ने कहा कि शिवसेना पार्टी संगठन माननीय प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के सशक्त नेतृत्व में पिछले चालीस वर्षों से भय भ्रष्टाचार रहित एवं आम जनता के हित में सक्रियता से कार्यरत है। हम जिले के सभी नगरीय निकायों, ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में शिवसेना संगठन को मजबूत करने काम कर रहे हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments