मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ, सीएम शिवराज ने खुद भरा पहली हितग्राही का आवेदन

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ, सीएम शिवराज ने खुद भरा पहली हितग्राही का आवेदन

भोपाल  : लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को मासिक धनराशि, 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर के साथ अब सीएम शिवराज ने मुफ्त आवास के रूप में एक और सौगात दी। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने इस योजना का शुभारंभ किया। इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण समस्त जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना आवास योजना के तहत पहली हितग्राही का आनलाइन आवेदन खुद भरा।

05 अक्टूबर तक लिए जाएंगे आवेदन

इस योजना में विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूट गये परिवारों को अपना आवास मिलेगा। इस योजना से प्रदेश में 4 लाख 75 हजार से ज्यादा हितग्राही लाभान्वित होंगे। राज्य शासन ने योजना के हितग्राहियों के चयन करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। हितग्राहियों से 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे।

इन्हें मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में 3 लाख 78 हजार 662 उन परिवारों को लाभ मिलेगा जो प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवास प्लस एप पोर्टल पर पंजीकृत हैं और जिनके आवेदन भारत सरकार के एमआइएस पोर्टल पर स्वतः अस्वीकृत हो गए हैं। योजना का लाभ एमआइएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे एवं चिन्हित 97 हजार परिवारों को भी मिलेगा। लाड़ली बहना आवास योजना में उन परिवारों को भी लाभ मिलेगा, जो सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं है और जिन्हें केन्द्र अथवा राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।

ये हैं पात्रता की शर्तें

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में वे परिवार शामिल होंगे, जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है। जो दो से कम कमरों वाले कच्चे मकानों में निवासरत हो। जिसके पास मोटरयुक्त चौपहिया वाहन स्वामी नहीं हो। जिनके परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में नहीं हो, उसकी मासिक आय 12 हज़ार या कम हो। साथ ही परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता नहीं हो और 2.5 एकड़ या इससे कम सिंचित भूमि हो अथवा 5 एकड़ से कम असिंचित कृषि भूमि हो।

यहां जमा होंगे आवेदन

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के आवेदन जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराए जाएंगे। आवास योजना में निर्धारित पात्रता रखने वाले ऐसे हितग्राही ग्राम पंचायत द्वारा प्रदाय किए गए आवेदन-पत्र में सभी बिंदुओं की जानकारी भरकर फार्म ग्राम पंचायत में जमा कराएंगे। सचिव / ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उन्हें आवेदन की पावती दी जाएगी। आवेदन-पत्र के साथ समग्र आइडी, आधार नंबर, बैंक खाता क्रमांक, जाब कार्ड (अगर उपलब्ध है), लाड़ली बहना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिए) की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति जमा करनी होगी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments