गजब की सरकार के अजब से माननीय कह रहे ऊपर से आदेश आया इसलिए एफ आई आर हो गई, पहले ये तो बताइए आपका छत्तीसगढ़ से क्या वास्ता, आप कैसे ऊपर से आए, कैसे टिकट पाए इसका हिसाब तो दे दीजिए, कितनी डिग्रियां बांटी कितने जांच को प्रभावित कर आप माननीय बन गए, न छत्तीसगढ़ में दाई का गोत न ददा का सगोत फिर भी आप न्यायधानी के भाग्यविधाता बन गए, अप्रवासी थे हो और रहोगे फर्जी डिग्री बेच ली पर फर्जी छत्तीसगढ़िया होने का जो दंभ आपका है वो नहीं बिकेगा । काठ की हांडी को न दुबारा चढ़ना है न चढ़ेगा ।
आपकी वजह से राजा राजा नहीं बन पाएगा आप अपने आप को आदमी उसका बता रहे जिसे किसी का आदमी बनने में कोई …..रूचि नहीं थी। आप कैसे किसी के आदमी हो सकते हो ,आपको तो आज भी दो लाइन छत्तीसगढ़ी बोलने नहीं आता । ये दुर्भाग्य है छत्तीसगढ़ियों का कि फर्जी डिग्री बेच आपने हमारा भविष्य बिगाड़ा फिर भी आप हमारे जनप्रतिनिधि बन गए ये न्याय नहीं न्याय धानी का अपना अन्याय है, अपने लिए जिसे उसे भोगना पांच साल है ।
पैराशूट से उतरे तो जमीन की महत्ता कैसे तुम्हें मालूम होगी । सरकारी कर्मचारी पिट जाए तुम्हें कहां तकलीफ होगी तुम तो खेमे बाज हो खेमेबाजी की उम्मी द्वारी खेमेबाजी की जीत है सो कर्म में बस खेमेबाजी और खेमेबाजी की बू है । बदबूदार वजूद ही नहीं बदबूदार व्यक्तित्व है।सो आपसे कैसी अपेक्षा, आप कब छत्तीसगढ़िया थे, आप बन भी नहीं सकते क्योंकि आपको छत्तीसगढ़ से नहीं आपको अपने पुराने व्यवसाय से प्यार है । फर्जी डिग्री वाले फर्जी प्यार बांट रहे, राजा साहब के रास्ते में आप प्यार नहीं कांटे बिछा रहे हैं ।
मरकाम जी का काम तो हो गया, शिवजी की निकल गई बारात है उपमुख्यमंत्री होना अब तो निश्चित है । डगर डहरिया जी की अब आसान है अनुसूचित जाति के दावेदार में कर्म का कर्मा वाला नाम सबसे ऊपर है । संकट में है भगत जी, प्रदेश पार्टी मुखिया बनने के पूरे आसार हैं । मंत्री पद जाने का या प्रदेश अध्यक्ष बनने की खुशी मनाएं भंवर में फंसे अमर को अपनी जीत का इंतजार है ।
समझदार निकले भोले – भाले मरकाम जी जिनके मंत्री बनने के पूरे आसार हैं ऐसे ही थोड़े कह रहे थे दायित्व का भार है जो कहा है उस वाक्य का असर देखिए सीधे मंत्री बन जाएंगे फिर रही सही कसर दिखाएंगे । संकट में तो पंडित जी हैं तो साजा के सरताज है पर साज कौन सा बजाय यही समझ नहीं पा रहे।
रहेंगे या जाएंगे किसी को बता नहीं पा रहे । आयकर में टीडीएस का बड़ा महत्व है इस बार टीडीएस को पूरा आराम करने की सलाह डॉक्टरों ने दे दी है अब दाऊं हैं रिसाली के बहाने पूरा टीडीएस काटेंगे दुर्ग को अपने लिए पूरा निष्कंटक बनाएंगे । धमधा के आगे धमकी है, उनके लिए धधकती राजनीतिक इच्छा है धंधा है, सो धमधा की धमकी से निपटना है ।
पूरी दुश्मनी को इस बार पाटना है, पाटन की माटी में शक्ति है, शत्रुविजय की पूरी युक्ति है । कर लो करना जितना गणित है हम स्वनाम धन्य है हमी तो भू के ईश है संधि विच्छेद से ना समझो तो तुमको राष्ट्रभाषा से लगाव नहीं न ही तुम राजनीति के किरदार हो । जो मिला अभी तक वों उपकृत करने का हमारा प्रयोजन था इसमें कुछ भी नहीं तुम्हारा योजन था । ये गढ़ है छत्तीसगढ़ियों का हमारी अस्मिता और पहचान का जिसने साथ दिया हमारा वो करीबी है कवर्धा दूर ही सही हमको तो मौदहापारा की नजदीकिया है भाती । कर लो जतन जितना करना है हमारे समीकरण के आगे रहेंगे सबके हाथ रीते दो होंगे उप मुख्यमंत्री और हम ही रहेंगे मुख्यमंत्री लोकतंत्र में कहां राजा जी कोई जगह है। कर लो जितना करना आलाप है, विलाप ना बना दूं तो कहना क्योंकि मेरे नाम पर ही राज पाठ है मैं भूपति भू का ईश कैसे कर लोगे, मेरा मान- मर्दन अप्रवासी के भरोसे कैसे कर लोगे छत्तीसगढ़ के लाल से सत्ता हरण ।
राजा नहीं तुम जैसे राजलोभियो से बचने की दरकार है । तुम राजा के ही नहीं छत्तीसगढ़ के गद्दार हो जीते छत्तीसगढ़ीयों के मत से शहर से पर शहर में अपना पराया ढूंढ रहे तो छत्तीसगढ़ को तुम्हारे लिए पराया होना ही था न चाल बदली न नियत तुम्हारी, पैसे से सब कुछ पाया तो आज भी हो पैसे के पुजारी ।
कौन सा नाम है तुम्हारा उसको थोड़ा सुधार लीजिए फांडेय महोदय आगे भी – फंड का जुगाड़ कीजिए समीकरण राजनीति के भूमिपुत्र ने साध लिए तुम्हारी साध पूरी नहीं होगी ये मान लीजिए । दो सांडो की लड़ाई में बीच में खड़े हो क्या सही में तुम विप्रो के वंशज हो । पल-पल बदल रही राजनीति है पर पल-पल नही बदल रही छत्तीसगढ़ीयों की अस्मिता है छत्तीसगढ़ बस और बस छत्तीसगढ़ीयों का है।
अब लूट चलेगी न कोई छुट – साधेंगे सारे समीकरण क्योकि — हम हैं किसान और हमी रहेंगे छत्तीसगढ़ की शान….
चोखेलाल
आपसे आग्रह :
कृपया चोखेलाल की टिप्पणियों पर नियमित रूप से अपनी राय व सुझाव इस नंबर 7987481990 पर दें, ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके।
मुखिया के मुखारी में व्यवस्था पर चोट करती चोखेलाल
Comments