डौंडीलोहारा: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन जागरूकता लाने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के दिशा निर्देश व एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा के मार्गदर्शन में बुधवार को करबो मतदान को लेकर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ स्वयं एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा ने रैली में स्कूली बच्चों के साथ साथ चल रही थी। स्कूली बच्चों ने हाथ में मतदाता जागरूकता की तख्ती व बैनर लेकर नगर के गली चौक चौराहे होते हुए टिकरा पारा, गायत्री चौक, महावीर वार्ड, विवेकानंद चौक, संजय नगर सहित 5 किलोमीटर की सफर तय कर मुख्य मार्ग होते हुए हाट बाजार के सब्जी पसरा में रैली रुककर 100 प्रतिशत मतदान करने जागरूक किया। रैली आगे बढ़कर लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में पहुँची जहां एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सबने मतदाता जागरूकता रैली में शामिल होकर गली चौक चौराहे तथा नगर के अंदरूनी गलियों में मतदाता जागरूकता का नारा लगाते हुए आम मतदाताओं को जागरूक किया है। ठीक उसी प्रकार आप सभी अपने अपने गांव में जाने के बाद 18 वर्ष के नये मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने तथा अपने गांव के सभी आम मतदाताओं को 100 प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें ।
एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा ने रैली में बीच बीच मे दिशा निर्देश देती नजर आ रही थी। जिससे रैली में शामिल सभी छात्र छात्राओं ने प्रसन्नता के साथ रैली में आगे बढ रहे थे। उक्त मतदाता जागरूकता रैली में शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय के लगभग एक हजार छात्र छात्राओं के साथ तहसीलदार गोविंद राम सिन्हा, नायब तहसीलदार श्री मण्डावी, प्राचार्य बीके जोशी, एबीओ एके साहू , व्याख्याता एलके ठाकुर, एनके पाटिल, पीके मेश्राम, एनआर देशमुख, डीआर साहू, आरएस देशमुख,पी कटेन्द्र, सी नंदा, एस वैदे, एच नाइक , एस जामवन्ते, रोहिणी नायक, पूजा मैडम, अभिषेक सहारे , अविनाश साहू, हेमंत साहू सहित दोनो संस्थाओं के 1000 विद्यार्थी एवं शिक्षक गण शामिल थे।
एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा :- कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा सर के दिशा निर्देश में आगामी विधानसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान कराने जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आम मतदाताओं से अपील है कि अपने मताधिकार का अवश्य रूप से प्रयोग करें। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि मतदाता सूची में शामिल कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
Comments