बैंक मैनेजर की लापर वाही से ग्रामीणों को नहीं मिला मेहनताना

बैंक मैनेजर की लापर वाही से ग्रामीणों को नहीं मिला मेहनताना

सारंगढ़ :  बरमकेला विकास खंड अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र लीमपाली गांव के तेंदू पत्ता तोड़ने वाले 14 गरीब हितग्राहियों को मेहताना आज तक नहीं मिला है। लगभग दो पखवाड़े पूर्व खबर के बाद वन विभाग अधिकारी मामले को गंभीरता से लेते हुए सारंगढ़ एसबीआई बैंक के मैनेजर को सभी हित ग्राहियों के खाते में हस्तांतरित करने हेतु दिनांक 8 सितंबर 23 को लिखा गया। किंतु 10 दिवस बीत जाने के बावजूद हित ग्राहियों को अभी तक राशि नहीं मिल पाई है। ग्रामीण हितग्राहियों का आरोप है कि - वन विभाग के द्वारा राशि जारी करने बावजूद उनके खाते पर रूपये हस्तांतरित नहीं हुए हैं। एसबीआई बैंक मैनेजर सारंगढ़ को दूरभाष पर संपर्क कर जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि - दूरभाष पर किसी भी प्रकार की जान कारी देने से मना किया गया है ।

14 गरीब हितग्राहियों के नाम और संग्रहित तेंदूपत्तोकी गड्डीयां मालती चौहान 480 गड्डी, राधिका चौहान 330 गड्डी, बसंत कुर्रे 700 गड्डी , भारत लाल पटेल 500 गड्डी, किशोर बरीहा 870 गड्डी, सुमित्रा चौहान 2570 गड्डी, तपश्वनी चौहान 390 गड्डी, लवंगो चौहान 930 गड्डी, विनोदिनी यादव 410 गड्डी, लव सिदार 1100 गड्डी, अजय बरिहा 1100 गड्डी, मिथिला बगर्ती 1070 गड्डी, विनोद कुमार यादव 560, मनोज कुमार यादव 790 गड्डी की राशि इन्हें अप्राप्त है । कलेक्टर मामले का संज्ञान लेंवे, मजदूरों को राहत देवें ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments