भिलाई : गदर-2 फिल्म देखने के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने पर मलकीत सिंह नामक युवक की दो मुस्लिमों सहित पांच लोगों के द्वारा की गई हत्या के विरोध में लोग उबल पड़े। बीते दो दिनों से थाने के सामने धरना देने के बाद भाजपा और छत्तीसगढ़ सिख संगठन के आव्हान पर आज दुर्ग जिला स्वस्फूर्त बंद रहा।
बंद के दौरान भाजपा ने खुर्सीपार में रैली निकालकर विरोध किया। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे सिख समाज के लोगों ने खुर्सीपार थाना के सामने एक घंटे तक नेशनल हाईवे पर सड़कजाम किया। बंद को छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी समर्थन दिया।
इधर, सोमवार की शाम मृतक के स्वजन को 10 लाख रुपये के मुआवजे और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। अब मंगलवार को मलकीत सिंह के शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पूरे घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा नेता जबरदस्ती घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। युवक फिल्म देखने
Comments