संसद के विशेष सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद साव ने कहा, इसी भवन से अटल ने बनाया छत्तीसगढ़

संसद के विशेष सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद साव ने कहा, इसी भवन से अटल ने बनाया छत्तीसगढ़

रायपुर  : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने लोकसभा के विशेष सत्र में कहा कि वर्तमान संसद भवन के आखिरी दिन की कार्यवाही में बोलने का अवसर मिलना मेरा सौभाग्य है। वर्तमान संसद भवन में विशेष सत्र का अंतिम दिन है। इस ऐतिहासिक कक्ष में हम सब अंतिम बार हिस्सा ले रहे हैं।

वास्तव में यह पल हम सबके लिए भावुक करने वाला है। हम जैसे लोगों के मन में ये भवन विशेष कृतज्ञता का भाव भरता है। आज का दिन स्वतंत्र भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगा। यह भवन हम ढाई करोड़ लोगों की आकांक्षा का गवाह रहा है। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हमे हमारा अलग छत्तीसगढ़ राज्य का उपहार इसी भवन से दिया।

अटल को यह पता था की अलग राज्य बनाने के बावजूद राज्य में सरकार विरोधी दल भी बनेंगे, तो भी उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए यहां के लोगों के विकास के लिए, छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के हित में इस राज्य का निर्माण किया।

उन्होंने बहुत बड़ा दिल दिखाते हुए हम सब छत्तीसगढ़वासियों को बड़ा उपहार दिया, ये भवन हमारे अलग छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का गवाह रहेगा। इसी सदन में अनुच्छेद 370 को समाप्त करके सरदार पटेल के सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments