नई दिल्ली : गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार से संसद के नए भवन में कामकाज शुरू होगा। आज सभी सांसद नए भवन में प्रवेश करेंगे। यहीं लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही संचालित होगी। इससे पहले सभी सांसदों को ग्रुप फोटो हुआ।
संसद के नए भवन में पहले दिन की कार्यवाही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा सांसद मेनका गांधी, उच्च सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी जैसे दिग्गज सांसद शामिल होंगे और संसद को संबोधित करेंगे।
सेंट्रल हॉल समारोह से पहले ग्रुप फोटो हुए। राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ ही दोनों सदनों के सभी सदस्यों की पुराने संसद भवन के प्रांगण में ग्रुप फोटो ली गई।
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे शुरू होगी, जबकि राज्यसभा की बैठक 2.15 बजे नए भवन में होगी। पूरे कार्यक्रम की शुरुआत और समापन राष्ट्रगान से होगा।
Comments