रायपुर : बैंकों द्वारा आम उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत दी गई है। अब उपभोक्ताओं को 10 हजार रुपये निकालने के लिए ओटीपी की आवश्यकता नहीं होगी। एसबीआइ, यूनियन बैंक सहित कई बैंकों ने यह सिस्टम शुरू भी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि त्योहारी सीजन के पहले कई और बैंक भी उपभोक्ताओं को यह राहत दे देंगे। मालूम हो कि कोरोना काल के दौरान बैंकों द्वारा ओटीपी की व्यवस्था शुरू की गई थी। इसके तहत उपभोक्ता को अगर एटीएम से 10 हजार रुपये निकालना है, तो पहले उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता था और ओटीपी दर्ज करने के बाद ही वह पैसे निकाल पाता था। इसके चलते उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी भी हो रही थी। बैंकों ने अब ओटीपी का सिस्टम बदल दिया है। अब एटीएम मशीन से राशि बिना ओटीपी के सीधे ही बाहर आएगी।
बैंकों द्वारा इन दिनों कुछ सुविधाओं में शुल्क भी लगाया जा रहा है। इसके तहत एक लाख से ज्यादा के चेक क्लीयरिंग पर शुल्क लगेगा। इसके साथ ही कुछ बैंकों द्वारा यह भी शुरू किया गया है, कि आप 50 हजार से ज्यादा जमा नगद जमा कराते हैं तो भी उसमें कुछ शुल्क लगेगा, हालांकि चेक से जमा कराने पर कोई शुल्क नहीं है।
Comments