कलेक्टर ने किया आदर्श आदिवासी कन्या आश्रम पलेवा का आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया आदर्श आदिवासी कन्या आश्रम पलेवा का आकस्मिक निरीक्षण

कांकेर, 20 सितम्बर 2023  : कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज चारामा विकासखण्ड के ग्राम पलेवा स्थित आदर्श आदिवासी कन्या आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस आश्रम में 100 बालिका शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। निरीक्षण के दौरान बालिकाएं रसोई कक्ष में खाना खा रही थी, कलेक्टर ने उनसे भोजन की गुणवत्ता,  सब्जी एवं मीनू के संबंध में पूछताछ किया। पढ़ाई पर विषेष ध्यान देने हेतु बालिकाओं को समझाईष देते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आश्रम के विभिन्न कक्षों का भी अवलोकन किया तथा साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देने के निर्देष भी दिये।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने प्राथमिक विद्यालय तारसगांव का भी औचक निरीक्षण किया तथा कक्षा तीसरी एवं चौंथी के बच्चों से पहाड़ा पूछे, बच्चों द्वारा 13, 17 एवं 19 का पहाड़ा सुनाया गया, जिस पर कलेक्टर बहुत खुष हुई तथा षिक्षकों को बधाई दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चारामा राकेष गोलछा, अतिरिक्त तहसीलदार हर्षलता वर्मा और खण्ड षिक्षा अधिकारी श्री साहू भी मौजूद थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments