शुरू हुए परिणीति और राघव के प्री वेडिंग फंक्शन्स

शुरू हुए परिणीति और राघव के प्री वेडिंग फंक्शन्स

बाॅलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। पिछले काफी दिनों से सभी को परिणीति और राघव की शादी का बेसब्री से इंतजार था। अब आखिरकार शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। बीते दिन एक्ट्रेस की गुरुद्वारे से कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी। वहीं, अब कुछ वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए मेहमान परिणीति के घर पहुंच रहे हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को राजस्थान में होने वाली है।

प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए सितारे

प्री वेडिंग फंक्शन के लिए राघव के दिल्ली आवास के कपूरथला हाउस को शानदार तरीके से सजाया गया है। बीती रात 20 सितंबर को कपल का सूफी नाइट यानी की संगीत फंक्शन रखा गया था। इस फंक्शन में कपल के करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे। परिणीति और राघव के संगीत फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी शामिल हुए। इस दौरान मधु चोपड़ा ट्रेडिशनल लुक में फंक्शन में शामिल होती दिखाई दे रही थीं। 23 सितंबर को परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी। इसके बाद 24 सितंबर को शादी और फिर कपल का रिसेप्शन होगा।

बीती रात हुई संगीत सेरेमनी

इतना ही नहीं, परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा भी स्पॉट किए गए। बेटी की शादी को लेकर वे बेहद खुश नजर आ रहे थे। संगीत वाले दिन उन्होंने ग्रीन कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ था। उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए। बता दें कि परिणीति और राघव की सगाई की तस्वीरों में देखा गया था कि पवन चोपड़ा काफी इमोशनल हो गए थे। परिणीति और राघव के दिल्ली वाले घर में मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ है। इस मौके पर हरभजन सिंह भी फंक्शन में शामिल होते दिखाई दिए। उन्होंने पंजाबी कुर्ता और पजामा पहना हुआ था।

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments