‘अपने आरोपों को खुद साबित नहीं पाएंगे ट्रूडो’, ऐसा क्यों कह रहे पेंटागन के पूर्व अधिकारी

‘अपने आरोपों को खुद साबित नहीं पाएंगे ट्रूडो’, ऐसा क्यों कह रहे पेंटागन के पूर्व अधिकारी

वाशिंगटन :  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत पर आरोप लगाकर अब खुद ही निशाने पर आ गए हैं। भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाने के मामले में अब कई विदेशी नेताओं ने जस्टिन ट्रुडो को घेरा है। अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर आरोप लगाकर बड़ी गलती कर दी है। पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा कि जस्टिन ट्रुडो अपने आरोपों को साबित करने में खुद असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने बहुत बड़ी गलती की है और वे उसका सबूत खुद नहीं दे पाएंगे।

आतंकी को पनाह क्यों दे रहा कनाडा

पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ट्रूडो को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार एक आतंकी को पनाह क्यों दे रही है। माइकल रुबिन ने भारत सरकार के खिलाफ जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के सिलसिले में पूछे गए सवालों पर यह जवाब दिए हैं। 18 जून को हुई थी निज्जर की हत्या

आपको बता कि कि भारत की ओर से आतंकी घोषित किए गए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या इसी साल 18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर कर दी गई थी। जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या में भारत सरकार के एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाया है।

दक्षिण एशिया मामलों के एक्सपर्ट है माइकल रुबिन

अमेरिका रक्षा मुख्यालय पेंटागन के पूर्व अधिकारी रह चुके माइकल रुबिन अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के फेलो भी हैं। इसके अलावा माइकल रुबिन ईरान, तुर्की और दक्षिण एशिया के मामलों के एक्सपर्ट हैं। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 21 सितंबर को ही साफ कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत के 'संभावित संबंधों' के बारे में कनाडा की ओर से लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि निज्जर की हत्या के संबंध में कनाडा ने भारत को कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments