मथुरा : राधा अष्टमी के मौके पर मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा हो गया। यहां भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बता दें, शनिवार को राधाष्टमी के मौके पर बरसाना में लाखों श्रद्धालु उमड़े हैं। इस दौरान हादसा हो गया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दम घुटने से मौत हुई है। कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोगों का कहना है कि पहले से लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद थी। इसके बावजूद प्रशासन अलर्ट नहीं हुआ।
दानघाटी मंदिर, गोवर्धन के पुजारी पवन कौशिक के अनुसार, “राधा रानी के जन्म के उपलक्ष्य में राधा अष्टमी मनाई जाती है और इस अवसर पर भक्त यहां मंदिरों में उमड़ते हैं।”
मुख्य लाडली मंदिर के पुजारी रास बिहारी गोस्वामी बताते हैं कि भगवान का 'अभिषेक समारोह' सुबह करीब छह बजे मंदिर के 'जगमोहन' (गर्भगृह के सामने का स्थान) में आयोजित किया जाता है। 'रास लीला' का मंचन अगले छह दिनों तक किया जाएगा और मोरकुटी सहित आधा दर्जन स्थानों पर खेला जाएगा।
Comments