कोरबा : एक युवक को रात में सांप ने डंस लिया। सीधा अस्पताल ले जाने के बजाए झोला छाप डाक्टर से उपचार कराने स्वजन पहुंच गए, बाद में डाक्टर ने उसे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। तब तक देर हो चुकी थी और जहर फैलने से युवक की मौत हो गई। घटना कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम रजकम्मान में अपनी बड़ी मां घर रह कर खेती किसानी कर रहा अजय मरावी 23 वर्ष कल रात खाना खाकर सोने चला गया था। इसी बीच रात में उसे एक जहरीले सर्प ने डंस लिया। जानकारी मिलते ही स्वजन उसे उपचार कराने के लिए गांव के ही एक झोला छाप डाक्टर के पास ले गए। उसके बाद कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए दाखिल कराए। डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया।
कोरबी वितरण केंद्र अंतर्गत कार्य के दौरान पैर फिसलने से एक ठेका कर्मी खंभे से नीचे गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, पर उसकी जान नहीं बच सकी। मोरगा निवासी मोहन पाल विद्युत विभाग में ठेका पद्धति से कार्यरत है। बताया जा रहा है कि बिजली खंभा में चढ़कर काम कर रहा था। इसी दौरान चक्कर आने से उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सहकर्मियों ने उपचार के लिए उसे तत्काल पोडी-उपरोडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। गंभीर हालात को देखते हुए कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इधर सहायक यंत्री दिनेश कुमार का कहना है कि मृतक का नाम मोहन पाल है। हादसे कि वजह चक्कर आना बताया जा रहा है, इसकी पूरी जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर त्वरित जांच कराई जाएगी, व उच्च अधिकारियों के चर्चा करने के बाद विभाग की तरफ से कुछ सहयोग राशि स्वजनों को प्रदान किया जायेगा।
Comments