शुभमन गिल का World Cup से पहले बड़ा धमाका, 20 पारी में ठोके 5 शतक, 1200 रन बनाकर मचाया कोहराम

शुभमन गिल का World Cup से पहले बड़ा धमाका, 20 पारी में ठोके 5 शतक, 1200 रन बनाकर मचाया कोहराम

नई दिल्ली. शुभमन गिल ने साल 2023 का एक शतक और शतक जड़ा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे इंदौर में खेला जा रहा है. 24 साल के गिल ने 92 गेंद पर शतक पूरा किया. 6 चौके और 4 छक्के लगाए. अंत में गिल 104 रन बनाकर आउट हुए. वे 2023 में अब तक वनडे की 20 पारियों में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. यानी वे हर दूसरी पारी में 50 से अधिक रन बना रहे हैं. इससे उनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. वे इस साल वनडे में 1250 से अधिक रन बना चुके हैं. अन्य कोई भारतीय खिलाड़ी 600 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका है. गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भी अहम 74 रन बनाए थे. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

टीम इंडिया ने पिछले दिनों एशिया कप 2023 का खिताब जीता है. टूर्नामेंट में शुभमन गिल ने 300 से अधिक रन बनाए थे. वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके शुभमन गिल का यह ओवरऑल वनडे करियर का छठा शतक है. वे 9 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. 208 रन बेस्ट प्रदर्शन है. तीनों फॉर्मेट की बात करें, तो यह गिल का साल 2023 का 7वां शतक है. ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 में गिल टीम के अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर ने भी मैच में शतक जड़ा. वे चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली है. अय्यर 90 गेंद पर 105 रन बनाकर सीन एबॉट का शिकार हुए. 11 चौका और 3 छक्का लगाया. भारतीय पारी की बात करें, तो ऋतुराज गायकवाड़ 8 रन बनाकर जोस हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए. समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 40 ओवर में 3 विकेट पर 296 रन बना लिए हैं.

5 ही खिलाड़ी लगा सके हैं शतक
2023 में में वनडे के प्रदर्शन को देखें, तो भारत की ओर से 5 ही खिलाड़ी शतक लगा सके हैं. शुभमन गिल ने जहां सबसे अधिक 5 शतक ठोके हैं. विराट कोहली ने भी 3 शतक जड़ा है. कोहली ने पिछले दिनों एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी. केएल राहुल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने एक-एक शतक लगाए हैं.

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments