भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

 

गिधौरी  :   भीम आर्मी जिला जिला बलौदाबाजार के  द्वारा    जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़  को  आरक्षित  10  विधानसभा अनुसूचित क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराबबंदी के संबंध विषय  मैं राजेन्द्र घृतलहरे  भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार का जिला अध्यक्ष हूं, जो आपकी घोषणा पत्र को आपको अवगत करा रहा हूं कि आपने आम जनता के सामने घोषणा पत्र में जारी किया था जिसमें संपूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ नशा मुक्त होगा शराबबंदी होगी लेकिन आप अपने वादा पर विफल रहे जो कि मैं भी इसी अनुसूचित 10 क्षेत्र से आता हूं और आपको कहना चाहूंगा कि हमारे 10 आरक्षित अनुसूचित क्षेत्र हैं छत्तीसगढ़ में जिसमें पूर्ण रूप से शराब बंदी हेतु मैं आपसे मांग करता हूं क्योंकि आप हमारे समाज के हितैषी  भी हैं, आपके देशी  और विदेशी मदिरा  के बढ़ती दुकानों के चलते इस नशा के कारण हमारे पुरे (छ. ग.)में हमारे पुरे समाज के साथ अन्य लोगों के साथ निरंतर  अपराध बढ़ा है और छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से घटना घटित हो रही है ।

जैसे हत्या गैंग रेप बलात्कार वाहन दुर्घटना कई अन्य आपराधिक घटना घट रही है जो, मुख्य नशा के कारण छत्तीसगढ़ में चरम सीमा पार कर चुकी है मैं अपने जिला बलौदाबाजार का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको अवगत करा रहा हूं जिसे आप बारिकी से मेरे कथनों पर संज्ञान मे लेगे और नशा मुक्ति राज्य करवाने में हमारे 10 आरक्षित अनुसूचित क्षेत्र में तत्काल कोई उचित निर्णय लेगे जिससे हमारे क्षेत्रवासी सुरक्षित रह सके आपके उचित कार्यवाही के आस  में नशा मुक्ति के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी मेरे जिला बलौदाबाजार से निम्न पदाधिकारी के समक्ष प्रतिलिपि सूचनार्थ  प्रस्तुत है l आबकारी मंत्री माननीय कवासी लखमा जी को शराबबंदी के संबंध में सादर सुचनार्थ प्रेषित है l प्रदेश अध्यक्ष महोदय माननीय राजकुमार जांगड़े जी को भी शराबबंदी की जानकारी के रूप में सादर सुचनार्थ प्रेषित है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments