पीएम मोदी ने जारी किए 51,000 सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र, कही ये बातें

पीएम मोदी ने जारी किए 51,000 सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र, कही ये बातें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने सरकारी विभागों और संगठनों में नौकरी पाने वालों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान पीएम मोद ने कहा, 'पिछले 9 वर्षों में हमारी योजनाओं ने और भी बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है। हमारी नीतियां नई सोच, ​​​​मिशन मोड कार्यान्वयन और जन भागीदारी पर आधारित हैं। 9 वर्षों में सरकार ने मिशन मोड पर नीतियों को लागू किया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'देश ने 2047 तक विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है। हम अगले कुछ वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं।

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के अभियान की शुरुआत करते हुए 'रोजगार मेला' का शुभारंभ किया था।

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के मुताबिक, सरकार पिछले अक्टूबर से अब तक 5.5 लाख युवाओं को जॉब लेटर बांट चुकी है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments