धमतरी, 26 सितम्बर 2023 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले के कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों में शत-प्रतिशत मतदान के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिला स्वाीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिा यादव के निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लिए कार्ययोजना तैयार कर कम मतदान वाले बूथों, अंदरूनी गांवों, नये मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शैक्षणिक संस्थाओं, स्कूल, कॉलेजों, गांव, नगर, समूह, समितियांे के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं में जन जागरूकता लायी जा रही है। इसी कड़ी में आज कुरूद विधानसभा के ग्राम चर्रा में निवासरत् पारधी जाति के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। पारधी जाति के लोगों ने आजीवन अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
इसी कड़ी में आज धमतरी नगरीय क्षेत्र में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय के छात्र-छात्रों ने डाक बंगला वार्ड बूथ क्रमांक 132 और 133 तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुरूद विधानसभा ग्राम पंचायत चर्रा के बूथ क्रमांक 163 और 168 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सुपरवाईजर, कार्यकर्ता और स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान के महत्व बताते हुए मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं को मतदान का महत्व बताते हुए निष्पक्ष, भयमुक्त, बिना किसी प्रलोभन के, शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने अपनी ही सरकार है, मत देना अधिकार है, देश के मतदाता है, वोट देना आता है, सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है संबंधी नारे के जरिए युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
Comments