कलेक्टर ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में सुव्यवस्थित धान खरीदी के संबंध में सहकारी समितियों की ली बैठक

कलेक्टर ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में सुव्यवस्थित धान खरीदी के संबंध में सहकारी समितियों की ली बैठक

मोहला-मानपुर-अंबागढ़, 27 सितम्बर 2023  : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौकी के अंतर्गत 19 सेवा सहकारी समिति के 25 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर ने कार्यालय खाद्य विभाग, मार्कफेड, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं समिति प्रबंधकों तथा कम्प्यूटर ऑपरेटरों की संयुक्त प्रशिक्षण बैठक लेकर धान खरीदी के संबंध में शासन द्वारा जारी गाईडलाईन की जानकारी दी कलेक्टर ने कहा कि किसान पंजीयन में नॉमिनी जोडने का कार्य 30 सितम्बर  2023 तक पूर्ण करें। इस वर्ष शासन द्वारा 20 क्विंटल प्रति एकड धान खरीदी किया जाना है। जिसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये गये हैं। जिले में नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोले जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, उन उपार्जन केन्द्रों के लिये भी स्थान का चिन्हांकन करने संबंधी निर्देश जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एवं समिति प्रबंधकों को दिये गये।

मार्कफेड के प्रोग्रामर के द्वारा समिति प्रबंधकों एवं ऑपरेटरों को धान खरीदी केन्द्रो में ऑपरेटिंग सिस्टम प्रणाली, ऑनलाईन सोसायटी मॉड्यूल, तहसील मॉड्यूल संबंधी सॉफ्टवेयर संचालन के संबंध में तकनीकी जानकारी ट्रेनिंग के माध्यम से दी गई। धान खरीदी की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी मोहला डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, खाद्य अधिकारी श्री आशीष रामटेके, जिला विपणन अधिकारी श्री प्रमोद सोम, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री श्यामलाल ठाकुर एवं समिति प्रबंधक तथा ऑपरेटर उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments