बहुचर्चित विधान सभा सीट बिलाईगढ अ जा सुरक्षित के लिये कांग्रेस पार्टी से टिकिट हेतु लम्बी कतारों में से एक नाम रिटायर्ड कृषि अधिकारी पुलस्त्य कुमार घृतलहरे नगर पंचायत टुण्डरा निवासी का नाम दिनों दिन जन मानस के जुबां पर बसता जा रहा है क्योंकि वह इसी अंचल के गांवों से ग्राम स्तरीय अधिकारी से विकास खंड स्तरीय अधिकारी तक के पदीय कर्तब्यों का निर्वहन पूरे 38 वर्ष गांव गलियों में रहते राज्य शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का काम करते हुये एक विशेष पहचान बनाऐ हुयें हैं,सादा जीवन उच्चविचार के धनी एक कुशल सामाजिक चिंतक के रुप में जाने जाने वाले बयक्ति हैं।
शासकीय सेवा से निवृत होने के बाद छत्तीसगढ़ शासन को योजनाओं को जन सेवक के रूप में भी आगे बढाने की ललक के साथ अपना भाग्य आजमा रहे हैं ,प्रतिदिन दूर दराज के गांवों में लोगों से सम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी के रीति- नीति को चौंक चराहों में प्रचारित करते हुये अपनी भी प्रबल दावेदारी रहने की बात कहते हुये टिकिट मिल पाने संघर्षरत हैं। उनकी सहजता का असर अन्य विचार धारा के पार्टी को भी निशिचत रुप से प्रभावित करेगा।आज आवश्यकता है एसी सोंच विचार के धनी को एक मौका देने का। जनसंपर्क की इसी कड़ी में ग्राम पंचायत चोरभट्टी अमोदी सरसीवा में जनसंपर्क किया।
Comments