जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आज एक ट्रक में जोरदार धमाका हुआ। हादसे में ट्रक में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्रक में धमाके की खबर मिलते ही सेना के जवान भी मौके पर पहुंचे। आतंकी हमले के एंगल से धमाके की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि विस्फोट की गूंज दूर तक सुनाई दी।
घटना लारकीपोरा इलाके की है। लोड कैरियर में ले जाए जा रहे सीमेंट मिक्स सेटलिंग वाइब्रेशन मशीन, पोर्टेबल जनरेटर और तेल के टिन कैन में विस्फोट हुआ। अनंतनाग पुलिस के अनुसार, धमाके में घायल मजदूरों की हालत अभी स्थिर है। सभी घायल मजदूर बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस और सेना के जवान मिलकर धमाके की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के ही बारामूला में 2 आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ। सेना के जवानों ने एक आतंकवादी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। 3 अन्य लोगों को भी जवानों ने दबोचा है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) से जुड़कर यह लोग वारदातें कर रहे थें। आरोपियों से तलाशी में हथियार और गोला-बारूद भी मिला।
Comments