डाटा एंट्री आपरेटर की नौकरी के लिए रिश्वत लेते चिकित्सक का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित

डाटा एंट्री आपरेटर की नौकरी के लिए रिश्वत लेते चिकित्सक का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित

अंबिकापुर  :  स्वास्थ्य विभाग में डाटा एंट्री पद पर नियुक्ति के लिए रिश्वत लेते चिकित्सक का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। मामला सूरजपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेंडारी से जुड़ा हुआ है। यहां पदस्थ चिकित्सक (आरएमए) पर एक युवती से एक लाख 20 हजार रुपये लिए जाने का आरोप लगा है। रुपये देते समय घर के सदस्यों ने वीडियो भी बना लिया था। अब यह वीडियो प्रसारित हो रहा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेंडारी में जीवनदीप समिति के माध्यम से डाटा एंट्री आपरेटर की भर्ती होनी है। यहां पदस्थ आरएमए (ग्रामीण चिकित्सा सहायक) डा विकास मिंज द्वारा ग्राम पेंडारी निवासी हीरा पैंकरा से उसकी बेटी कशीला पैंकरा की नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि घर के आंगन में कुर्सी पर बैठे चिकित्सक के हाथ में नोटों के बंडल है।

वह कह रहा है कि यदि नौकरी नहीं लगी तो रुपये वापस कर दिए जाएंगे। हम कोशिश कर रहे हैं कि नौकरी लग जाए। इस बीच ग्रामीण हीरा पैंकरा व उसकी बेटी डॉक्टर से कहते हैं कि पूरी कोशिश करिएगा कि नौकरी लग ही जाए। वीडियो में आरएमए के साथ एक स्वास्थ्य कर्मचारी भी नजर आता है।

इस मामले में क्षेत्रवासियों ने आरएमए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रिश्वत लेने की बात स्वीकार करते चिकित्सक का आडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। आडियो में एक ग्रामीण द्वारा डॉक्टर को फोन कर कहा जाता है कि उन्होंने हीरा पैंकरा से उसकी बेटी की नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रुपए लिए हैं।

इस पर चिकित्सक एक लाख और कुछ रुपये लेने की बात स्वीकार कर रहा है। मामले की शिकायत ग्रामीण हीरा पैंकरा ने सूरजपुर कलेक्टर से भी की है। उसने बताया है कि आरएमए द्वारा उसकी बेटी की नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपये के अलावा दारू-मुर्गा भी लिया गया है।

उसने बताया कि कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी मात्र तीन हजार रुपये प्रतिमाह की है। उसने ये रुपये कर्ज लेकर दिए हैं, प्रलोभन में आकर उसने ये रुपये दे दिए। सीएमएचओ सूरजपुर डा आरएस सिंह का कहना है कि आरोप गंभीर है। मामले में जांच की जा रही है। आरोप सही साबित हुए तो कड़ी कार्रवाई होगी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments