बृजमोहन ने कांग्रेस को बताया करियर किलर:पूर्व मंत्री बोले- PSC धोखा देती है, CBI जांच कराने की मांग

बृजमोहन ने कांग्रेस को बताया करियर किलर:पूर्व मंत्री बोले- PSC धोखा देती है, CBI जांच कराने की मांग

कांग्रेस करियर किलर है। ये कहना है पूर्व मंत्री और BJP विधायक भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का। कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए बृजमोहन ने कहा- 5 साल में हर वर्ग को के साथ धोखा किया है। राज्य सेवा परीक्षा (पीएससी) 2021, राज्य सेवा परीक्षा (पीएससी) 2022, वन सेवा भर्ती परीक्षा और शिक्षक भर्ती में व्यापक भ्रष्टाचार किया है।

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चिंता जाहिर करते हुई कहा कि युवा छत्तीसगढ़ और देश का भविष्य हैं। इन युवाओं के कैरियर में 5 साल बहुत होता है, उसे बर्बाद करना देश के साथ गद्दारी है और अक्षम्य अपराध भी। संविधान के अनुच्छेद 315 में पारदर्शी और निष्पक्ष भरतियां करने के लिए "संघ लोक सेवा आयोग" और "राज्य लोक सेवा आयोग" का प्रावधान संविधान निर्माताओं ने किया है।

ये प्रावधान इसलिए हैं कि गरीब, आदिवासी, दलित, किसान, मजदूर और कमजोर वर्ग का हर योग्य व्यक्ति सरकारी नौकरी पाने में सफल हो सके। अग्रवाल ने दुख व्यक्त किया कि अपने राजनीतिक जीवन में युवाओं के कैरियर को बर्बाद करने वाली, ऐसी राज्य सरकार उन्होंने कभी नहीं देखी। इस राज्य सरकार ने मंडी लगाकर भर्तीयां की है, पदों को बेचा है।
CBI जांच की मांग
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश का युवा सालों मेहनत करके तैयारी करता है। मगर भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी गईं। आयोग के चीफ टामन सोनवारी के कई रिश्तेदारों की भर्ती हो गई। आखिरकार हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाई है। अग्रवाल ने पीएससी घोटाले ,फॉरेस्ट सेवा घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से करने की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार को चुनौती है कि उसमें दम है तो वह ऐसा करके दिखाये।

कांग्रेस ने बताया स्तरहीन राजनीति
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यजनक है कि मुद्दाविहीन भारतीय जनता पार्टी विशेष तौर पर इस प्रदेश के 15 साल तक मुख्यमंत्री रहा व्यक्ति राज्य लोकसेवा आयोग की चयनित सूची पर सवाल खड़ा कर रहा है। दुर्भाग्य से भाजपा अपनी निम्नस्तरीय राजनीति के लिये इन बच्चों की योग्यता पर सवाल खड़ा कर रही हम इसकी कड़ी निंदा भी करते है।

भारतीय जनता पार्टी और डॉ. रमन सिंह बेहद ही गैर जिम्मेदाराना आरोप लगा रहे कि पीएससी में, नेताओं, अधिकारियों, व्यवसायियों के बच्चों के कुछ नाम चयनित हो गये है। रमन सिंह और भाजपा को आपत्ति है कि पीएससी में सगे भाई-बहन, पति-पत्नी का चयन कैसे हो गया? प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के पीएससी के नतीजों पर सवाल खड़ा करने का कोई भी तार्किक आधार नहीं है क्यों और कैसे पर सवाल खड़ा करके भाजपा प्रदेश के युवाओं के सपनों को पंख लगाने वाली संस्था राज्य लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता को संदिग्ध बना कर युवाओं की भावनाओं पर ठेस पहुंचा रहे है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments