पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में एक धमाके में 34 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले लोगों में पुलिस बल के कुछ लोग भी शामिल हैं. वहीं कई अन्य लोग घायल हैं. ये जानकारी पाकिस्तानी अखबार डॉन ने दी है.
बीबीसी ऊर्दू ने पुलिस के हवाले से बताया है कि बलूचिस्तान के मस्तुंग में अल फलाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास एक विस्फोट हुआ. ये तब हुआ जब लोग ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर एक जुलूस में हिस्सा लेने के लिए वहां इकट्ठा हो रहे थे.
बीबीसी ऊर्दू ने मस्तुंग के एसएसपी शोएब मसूद के हवाले से बताया है कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. शोएब मसूद ने इस धमाके में आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट किए जाने की आशंका जताई है. हालांकि अब तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
Comments