बालोद : छत्तीसगढ प्रदेश में गौ तस्करी और गौ हत्या के बढ़ते अपराध के विरोध में छत्तीसगढ़ शिवसेना द्वारा तीन अक्टूबर को दोपहर तीन बजे प्रदेश व्यापी पुतला दहन कार्यक्रम रखा गयाहै। शिवसेना बालोद जिलाध्यक्ष विजय पारख ने प्रेस को बताया कि छत्तीसगढ़ शिवसेना के माननीय प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार और माननीय प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पांडेय के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में आगामी 3 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे गौ हत्या व गौ तस्करी के ख़िलाफ़ पुतला दहन किया जावेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य में गौ धन सुरक्षित नहीं है, गौ ठान है लेकिन गायों के लिए पर्याप्त चारा, चारागाह नहीं है। गायें खुली सड़कों पर विचरण कर रही हैं और गौ तस्करी के व्यापार भी यहाँ बहुत फल फूल रहे हैं। जिसके लिए शिवसेना छत्तीसगढ़ उग्र विरोध स्वरूप बढ़ते अपराध का पुतला दहन करेगी। शिवसेना जिलाध्यक्ष विजय पारख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए शासन प्रशासन से बालोद जिले में पालतू पशुओं के लिए पर्याप्त चारागाह उपलब्ध कराने एवं जहाँ चारागाह भूमि पहले से है उसे अतिशीघ्र संरक्षित किये जाने की मांग की है।
Comments