प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत,एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत,एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का दावा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 30 सितंबर को दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन पर जनसभा करेंगे। विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले PM मोदी के इस दौरे को लेकर भाजपा संगठन व नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है।

इधर, PM मोदी की सभा में सुरक्षा को लेकर DGP अशोक जुनेजा व चीफ सेक्रेट्ररी अमिताभ जैन ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। सभास्थल साइंज कॉलेज मैदान में हेलीकाप्टर लैडिंग का ट्रॉयल से पहले ही एसपीजी आसपास के इलाके को सील कर दिया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

परिवर्तन महासंकल्प रैली के दौरान PM मोदी रोड शो भी करेंगे। राजधानी रायपुर और रायगढ़ के बाद मोदी की यह तीसरी सभा है। लिहाजा, इस सभा में भीड़ जुटाने को लेकर लेकर बिलासपुर से लेकर राजधानी रायपुर में पार्टी के नेाताओं की लगातार बैठकें चल र ही है। संगठन प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन व महामंत्री संगठन पवन साय समेत नेताओं ने प्रदेश के पदाधिकारियों को विधानसभावार टॉस्क दिया है।

इसमें विधानसभावार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहर से लेकर गांव तक के लोगों की भीड़ जुटाने कहा गया है। यही वजह है कि भाजपा के मैदानी स्तर के नेता व पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं।

एसपीजी ने हेलीकाप्टर लैडिंग का लिया ट्रॉयल
एसपीजी की निगरानी में गुरुवार को साइंस कालेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रवास को लेकर ट्रॉयल हुआ। आमसभा के लिए निर्धारित जगह से कुछ दूरी पर तीन हेलीपैड का निर्माण किया गया है। सुबह के वक्त एक-एक तीन हेलिकाप्टर की लैंडिंग हुई।

जिसमें अफसर उतरे। हेलीपैड के पास ही कार खड़ी हुई थी। यहां से कार सवार को सीधे मंच तक ले जाया गया। इस दौरान हेलीकाप्टर से हवाई सर्वे भी किया गया। फिर कुछ ही देर में तीनों हेलिकाप्टर उड़ गए।

सभास्थल पर खाली हाथ जाएं

  • कोई भी फेंकी जा सकने वाली वस्तु, जैसे - सिक्के, पत्थर, पेन आदि।
  • कोई भी धारदार वस्तु, जैसे - चाकू, छुरी, ब्लेड इत्यादि।
  • पानी की बोतलें या पाऊच।
  • किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, जैसे - लाईटर, माचिस, पटाखे इत्यादि।
  • लाठी, डंडा, छाता तथा अन्य किसी भी प्रकार के औजार एवं हथियार।
  • बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थ।
  • मोबाइल फोन को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी रहेंगे प्रतिबंधित। जनसभा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने रोडमैप जारी किया है।

पुलिस ने जारी किया रोड मैप, असुविधा से बचने इन मार्गों का करें उपयोग
पीएम मोदी की सभा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने रोड मैप भी जारी कर दिया है. इसमें कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग से लेकर परिवर्तित मार्ग की जानकारी दी गई है।

  • कोरबा-सीपत से आने वाले लोगों के वाहन: मोपका तिराहा, छठ घाट पुल, गुरुनानक चौक और आरके नगर तिराहा से लिंगियाडीह पुल का उपयोग कर तोरवा दयालबंद पुल से शहर प्रवेश एवं आगे की यात्रा कर सकेंगे।
  • मोपका से सरकंडा की ओर जाने वाले वाहन: आरके नगर तिराहा से अपोलो रोड चिंगराजपारा, शनिचरी, अमरैया चौक, रामायण चौक, चांटीडीह चौक, मुक्तिधाम रोड, सीपत चौक से सरकंडा रोड में शामिल होंगे।
  • सरकंडा से मोपका की ओर जाने वाले वाहन: सीपत चौक से मुक्तिधाम रोड या चांटीडीह चौक से रामायण चौक, अमरैया चौक, शनिचरी, चिंगराजपारा, अपोलो रोड, आरके नगर तिराहा होते हुए मोपका का रोड में शामिल होंगे.
  • रतनपुर कोनी की ओर से आने वाले लोगों के वाहन: तुर्काडीह पुल, महामाया चौक, इंदिरा सेतु का उपयोग करके सकरी-मंगला से शहर प्रवेश और आगे की यात्रा कर सकेंगे.

कार्यक्रम के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था

  • रायपुर रोड एवं मुंगेली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले: नेशनल हाइवे से सकरी बाईपास से सेंदरी, तुकार्डीह होकर शहर प्रवेश कर महामाया चौक होते हुए अशोकनगर कछवाहा क्रिकेट अकादमी में अपना वाहन पार्किंग करेंगे. ( पी- 07 मुताबिक मैप अनुसार पार्किंग)
  • कोरबा एवं जीपीएम की ओर से: कार्यक्रम में आने वाले वाहन सेंदरी तुर्काडीह, महामाया चौक होते हुए अशोक नगर कछवाहा क्रिकेट एकेडमी में वाहन पार्किंग करेंगे।
  • जांजगीर, सारंगढ़, रायगढ़, सीपत से आने वाले वाहन: महमंद, गुरुनानक चौक, मोपका तिराहा, आरके नगर तिराहा होते हुए बहतराई स्टेडियम, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बिजौर स्कूल मैदान में पी-03,04,05,06 अपना वाहन पार्किंग करेंगे।
  • शहर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन: मीडिया इत्यादि के लोगों के लिए वाहन खेल परिसर (थाना सरकंडा के सामने वाले मार्ग) में अपनी गाड़ियां पार्क करेंगे।
  • सीएमपीडीसी मैदान में वीआईपी गाड़ियों को पार्क करने की व्यवस्था की गई है।
  • भारी वाहन एवं बिल्डिंग मटेरियल संबंधी समस्त वाहन वीवीआइपी कार्यक्रम के दौरान पूर्ण रूप से शहर में प्रतिबंधित रहेंगे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments