बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की मच-अवेटेड फिल्म 'गणपत 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस अपने पसंदीदा एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म 'गणपत' का टीजर रिलीज कर दिया है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' का टीजर देखकर फैंस का उत्साह डबल हो गया है और उन्हें अपने पसंदीदा एक्टर का एक्शन एक बार फिर पसंद आया है। गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्म 'हीरोपंती 2' साल 2022 में रिलीज हुई थी तब से वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं तो फैंस बेसब्र हो रहे हैं।
फिल्म 'गणपत' का टीजर रिलीज
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में टाइगर श्रॉफ के अलावा कृति सेनॉन का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। वहीं, फिल्म 'गणपत' के टीजर में अमिताभ बच्चन के लुक ने ध्यान खींचा है। वहीं, बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन की आवाज फैंस को पसंद आ रही है। फिल्म 'गणपत' का टीजर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अपने पसंदीदा स्टार्स की तारीफ कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है। फिल्म 'गणपत' का टीजर की रिलीज डेट हुई थी पोस्टपोन
https://youtu.be/Gy_5ZRXU1L0?si=ygFZ0cuVOpETqK2K
गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' का टीजर पहले 27 सितंबर को रिलीज होने वाला था लेकिन इसकी डेट को बढ़ाकर 29 सितंबर किया गया है। लोग कयासबाजी कर रहे थे कि सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का टीजर 27 सितंबर को रिलीज होने के कारण टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' का टीजर रिलीज नहीं किया गया था। बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' एक फ्रेंचाइजी फिल्म है और इसे तीन पार्ट में रिलीज किया जाएगा। विकास बहल के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनॉन और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। ये फिल्म दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Comments