पुलिस की बड़ी कार्रवाई :  जंगल में जोंक नदी किनारे हाथ  महुआ शराब बनाते आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जंगल में जोंक नदी किनारे हाथ महुआ शराब बनाते आरोपी गिरफ्तार

टुण्ड्रा :  पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एवम अति0 पुलिस अधीक्षक  श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी गिधौरी टुंडा श्री के सी दास  के मार्ग दर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही करने के  निर्देश पर आज दिनांक 29- 09- 2023 को चौकी गिरौदपुरी पुलिस को जरिए  मुखबिर सूचना मिला की चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महाराजी कुर्रू पाठ जंगल से आगे जोक नदी किनारे एक व्यक्ति मिट्टी का चूल्हा बनाकर भारी मात्रा में हाथ भट्ठी महुआ शराब बना रहा है की सूचना पर  चौकी गिरोधपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते  हुए तत्काल कुर्रुपाठ जंगल के आगे जोक नदी किनारे पहुंच कर घेराबंदी कार्यवाही किया गया जहां एक व्यक्ति मिट्टी का चूल्हा बनाकर एल्युमिनियम के बर्तन में अवैध रूप से महुआ शराब बनाते मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम लक्ष्मण प्रसाद साहू पिता छोटेलाल साहू उम्र 36 वर्ष सकिन महराजी चौकी गिरोधपुरी का रहने वाला बताया जिससे भट्टी को नष्ट कराकर इसके  कब्जे से 14 लीटर महुआ शराब कीमती 2800 रूपये, 03 एल्युमिनियम का बांगा, 03 नाग प्लास्टिक की बाल्टी को जप्त किया गया  आरोपी लक्ष्मण प्रसाद साहू के द्वारा धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने उपरोक्त शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन व बाल्टी को जप्त कर आरोपी लक्ष्मण प्रसाद साहू के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर किया गया जेल दाखिल    उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ओम सिंह साहू, प्रधान आरक्षक  जितेंद्र कुमार साहू, आरक्षक कुमार ध्रुव,टिकेश्वर साहू, शिव कुमार पाटले  की सराहनीय भूमिका रही।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments