आम जनता के लिये सेवारत महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया 

आम जनता के लिये सेवारत महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया 


डौंडीलोहारा :  आम जनता की सेवा में लगी महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया छत्तीसगढ़ शासन में विराजमान होकर भी अपने पारिवारिक व सामाजिक जीवन में सामान्य रूप से जीने पर विश्वास करती है। परिवार में जैसा संस्कार मिला रहता है उस जन्म जात गुण को त्याग पाना मुश्किल कार्य रहता है। लोग कहते हैं कि क्षितिज में पहुंचने वाले लोगों का जमीन में पैर नहीं रहता है । लेकिन ऐसा नहीं है। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने आज भी सामाजिक व पारिवारिक जीवन व्यतीत करने में विश्वास करती है।

इसका ताजा उदाहरण अभी पितर पक्ष में अपने ही घर में  पितर देव को भोग लगाने व परिवार जनों को भोजन कराने रसोई चौका में जुटकर बड़ा पुड़ी व भोजन बनाते नजर आयी।  कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने चर्चा के दौरान बताया कि जमीन से जुड़कर कार्य करने में और अपने हाथों से भोजन पकाकर खिलाने में जो आनंद मिलता है उसे वर्णन कर पाना संभव नहीं है। मैं आज भी परिवार व आम जनता के लिये एक साधारण महिला की तरह व्यवहार करती हूं। जनता ने मुझे व्हीआईपी नहीं बल्कि सेवक बनाया है। जनसेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहती हूं। हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति में पितर "देव" व अतिथि "देवता"के तुल्य होते हैं उसका सम्मान करना व संस्कृति को सहेज कर रखना हमारा कर्तव्य है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments