डौंडीलोहारा विकासखण्ड मे खंडस्वच्छता पखवाड़ा का आगाज 

डौंडीलोहारा विकासखण्ड मे खंडस्वच्छता पखवाड़ा का आगाज 

 

डौंडीलोहारा:  स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज करते हुए डौंडीलोहारा विकासखंड के 120 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चल रहा है। जिसमें सीईओ रूपेश कुमार पांडेय ने रविवार को सुबह से ही ग्राम पंचायत का दौरा कर स्वयं अपने हाथों में झाड़ू , घमेला लेकर स्वच्छाग्रही समूह व ग्राम वासियो का मनोबल बढ़ाते हुए स्वयं श्रमदान करना शुरू कर दिये। जब स्वयं सीईओ रूपेश कुमार पांडेय ने ग्राम पंचायत अंडी का भ्रमण करते हुए ग्राम के शीतला मंदिर प्रांगण पहुंचे तो स्वच्छाग्रही समूह के साथ ग्राम पंचायत के पदाधिकारी गण व ग्रामीण अलग अलग टोली बनाकर स्वच्छता अभियान में जुटे हुए थे। जहां सीईओ रूपेश कुमार पांडेय अपने कर्मचारियों के साथ पहुंच कर सभी का मनोबल बढ़ाते हुए स्वयं साफ सफाई करने लगे तो ग्रामीणों की टोली ने दोगुने उत्साह के साथ सफाई अभियान में मशगूल हो गये।

इसी तारतम्य में अलग अलग ग्राम पंचायतों का दौरा किया तो सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छता ही सेवा अभियान में जुटे सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस अभियान को अपने दिनचर्या में शामिल करने ग्रामीणों से अपील की। गांव जब गंदगी मुक्त होगा तो संक्रामक बीमारी अपना पैर नहीं पसार पायेगा। गांव में खुशहाली और समृद्धि का आगमन होगा। आज जैसे आप सभी एकजुट होकर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं उसी प्रकार बारी बारी से गांव की प्रत्येक गली मोहल्ले, चौक चौराहे , पेयजल स्रोतों व निस्तारी तथा देवी देवताओं के मंदिर स्थलों को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपनी भूमिका निभाये। इस अवसर पर सरपंच हिरई बाई ठाकुर, सचिव देवलाल मालेकर , रूपदास साहू, रेमन सिंह अटल, परिवेंद्र ठाकुर , तोरण सांवलकर,कंचन पटेल , स्वच्छाग्रही कांति बाई,लुपिबाई,रेखा साहू,देवेश्वरी साहू, आशो बाई सहित ग्रामवासी शामिल थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments