राजमहंत पुलस्त्य कुमार घृतलहरे का स्वर्गीय परसराम भारद्वाज के जयंती पर स्मरण

राजमहंत पुलस्त्य कुमार घृतलहरे का स्वर्गीय परसराम भारद्वाज के जयंती पर स्मरण

 टुण्ड्रा : अविभाजित मध्यप्रदेश में सारंगढ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से लगातार 25 से 30 वर्षों तक सांसद रहे एवं कांग्रेस का मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष रहे लौह पुरूष स्व.परषराम भारद्वाज जी के सम्मान में 1 अक्टूबर को उनके जन्मदिन मनाये जाने का निर्देश छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से प्राप्त हुआ था इस कडी में नगर पंचायत टुण्डरा में  नगर अध्यक्ष मोतीराम साहू  एवं राजमहंत पुलस्त्य घृतलहरे रिटायर्ड कृषि अधिकारी के आगुवानी में कार्यालय जय चंडी एच पी गैस एजेन्सी में उनके तैल चित्र में पुष्पांजलि  के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।स्व.परषराम भारद्वाज जी के जीवन गाथा के स्मरण को याद करते हुये राजमहंत पुलस्त्य घृतलहरे रिटायर्ड कृषि अधिकारी ने बताया कि भारद्वाज जी  महानदी संगम शिवरीनाराण के समीप खरौद गांव के निवासी थे जहां प्रशिद्ध लक्ष्मणेश्वर भोलेनाथ का मंदिर है उन्हे पैदा होते ही नारफूल सहित उनके माता पिता ने भगवान लक्ष्मणेश्वर मंदिर को चढाया  था अतःउन्हे चालू बोलचाल की भाषा में महादेव भी कहा जाता था वे महाविद्यालय खरौद के प्रतिभावान पी टी आई शिक्षक थे मृदुभाषी एवं सहजशील होने कारण छात्रों में लोक प्रिय थे।इस अंचल का एक मात्र कालेज होने के कारण बलौदाबाजार से सारंगढ ,जांजगीर अकलतरा तक के महाविद्यालयीन छात्र खरौद पढने जाते थे जिसमें मैं टुण्डरा से बी ए  सेकेन्डीयर वर्ष का क्षात्र रहा जब उन्हें पहली बार लोक सभा का टिकिट मिला ।

हम सभी अंचल के छात्र बेहद खुशियाली के साथ अवकाश के दिनों चुनाव प्रचार करने अपने अपने गांवों में सायकल एवं पैदल जा कर दिवालों में गेरू से  वोट देने अपील लिखा करते थे ,उनके प्रथम चुनाव में अधिकांशतः छात्रों की महति भूमिका रही ।महानदी से रोज नांव पार कर एवं रपटे से पार कर पढने जाया करते थे ।चुनाव जितने के बाद हम लोगों के द्वारा महानदी में पुल बनाने की पहली मांग की गयी जो कि आगामी  कुछ वर्षों में स्वीकृत हो कर पुल निर्माण हो सका ।उनके पढाये हुये अधिकांश छात्र शासकीय सेवा में अधिकारी कर्मचारी रहे एवं सेवा निवृत हो चुके हैं।मै भी उस जमाने में छात्र संघ की राजनीति में शामिल रहा एवं उन्हें जीवन का आदर्श माना ।इस अंचल का नाम रौशन करने वाले भोलेशंकर के वरदानी  सतलोकी परषराम भारद्वाज जी  को शतशत नमन।श्रद्धासुमन कार्यक्रम में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी अखिलेश भारद्वाज,इंजिनियर आशीष अग्रवाल ,पूर्व नगर अध्यक्ष गीताराम पटेल,पार्षद दिनेश देवांगन,रविशंकर बंजारे,कंचन पटेल,सनत पटेल,दिल साहू,रमाकांत साहू,युवल साहू, खेमचंदरात्रे,भानू घृतलहरे,पूर्व पार्षद घनश्याम बारले,सतीश साहू ,सुदामा पटेल एलडरमेन खगेन्द्र पान्डेय एल्डरमेन ,भानू पटेल युवा मितान अध्यक्षआदि शामिल रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments