शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए, शिक्षक सम्मान समारोह जिला गरियाबंद में सम्मानित हुए शिक्षिका श्रीमती सोनल चौहान

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए, शिक्षक सम्मान समारोह जिला गरियाबंद में सम्मानित हुए शिक्षिका श्रीमती सोनल चौहान

 

 राजिम  : राज्य शासन के निर्देश अनुसार मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार शिक्षा दूत जिला ,गरियाबंद के लिए शिक्षिका श्रीमती सोनल चौहान का सम्मान किया गया है जिसका सम्मान कार्यक्रम गरियाबंद के ऑक्शन हाल में आयोजित हुआ ,शिक्षिका अपने पाठशाला में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बहुत ही अच्छे ढंग से संचालित करते हैं साथ ही अपने स्कूल के बच्चों को रचनात्मक कार्यों से जोड़े रहते हैं शिक्षिका श्रीमती सोनल चौहान ,का प्रथम नियुक्ति,बीहड़ जंगल सुदूर इलाको के शा. नवीन प्राथ.शाला कोपरा पारा, ब्लॉक व जिला कोंडागांव छ ग में हुई थी ,तब से बहुत ही लगन व मेहनत से शाला,में निरंतर बच्चों के हित में कार्य ,नवाचार कार्य,कबाड़ से जुगाड़ ,टी.एल.एम. प्रदर्शनी,समझ आधारित शिक्षण,उपचारात्मक शिक्षण, बाल केन्द्रित कक्षाओं, व जंगल सुदूर इलाको में रहकर बालिका शिक्षा के ऊपर विशेष योगदान दिया करती हैं ,जिससे शिक्षिका को विभिन्न प्रकार के पुरूस्कार, मोमेंटो,प्रस्सति पत्र,राज्योत्सव कलश प्रदर्शनी जिला स्तर में प्रथम पुरस्कार ब्लॉक व जिला कोंडागांव के शासन व प्रशासन के द्वारा प्रदाय किया गया हैं, शिक्षिका राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं जिसके चलते रायगढ़ जिले में राज्यस्तरीय अक्षय अलंकरण पुरस्कार, कबाड़ से जुगाड़ के तहत विज्ञान प्रदर्शनी पुरूस्कार,अरविंदो सोसायटी द्वारा शून्य निवेश नवचार के क्षेत्र में पुरुस्कार, से सम्मानित किया जा चुका है ,शिक्षिका 2019 से शा.प्राथ. शाला पैरी कालोनी पाण्डुका, संकुल केंद्र पांडुका वि. ख. -छुरा जिला -गरियाबंद छ ग में आयी हैं तब से बच्चों के हित मे अपने लगन व मेहनत को पूर्व की भांति बरकरार रखते हुए आज भी अपने कर्त्तव्य के प्रति समर्पित हैं ,इनके इसी प्रकार के प्रशंसनीय कार्यों के कारण मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण (शिक्षा दूत)पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

शिक्षिका श्रीमती सोनल चौहान के उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित होने के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी श्री नवीन भगत ,जिला मिशन समन्वयक श्री खेल सिंह नायक , विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री के एल मतावले , विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री महेश साहू,संकुल प्राचार्य श्री वाय.आर.साहू,संकुल समन्वयक श्री संतोष साहू , प्रधान पाठिका श्रीमती निर्मला शर्मा, हायर सेकेंडरी शालेय परिवार,शिक्षक श्री जितेंद्र पारधी,श्रीमती पार्वती पटेल, श्रीमती सावित्री मार्कण्डेय, श्रीमती कुसुम साहू ,श्रीमती सुधा साहू,श्रीमती मोहनी गोस्वामी ,सोनम साहू आचार्य मेडम ,निषाद मेडम ,धीवर मेडम ,महिलांगे सर, पूरे संकुल परिवार,शिक्षक ,श्री भागचंद चतुर्वेदी,(राज्यपाल पुरष्कृत शिक्षक),प्रेममार्कण्डे सर,महेश सिन्हा सर, व अन्य शिक्षकों,एवम शुभचिंतको ने शुभकामनाएं प्रेषित किये है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments