कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने विभिन्न निर्माण कार्यों की दिलाई स्वीकृति

कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने विभिन्न निर्माण कार्यों की दिलाई स्वीकृति


डौंडीलोहारा: महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के  विकासखंड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा  क्षेत्र वर्ग विकास प्राधिकरण (पूंजीगत मद) अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलाई है। जिसमें ग्राम चिल्हाटी कला में  कला मंच निर्माण कार्य गौरव गुड्डी के पास तथा मुक्तिधाम एवं प्रतीक्षालय शेड निर्माण कार्य, ग्राम मरसकोला में मुक्तिधाम एवं प्रतीक्षालय शेड  निर्माण कार्य ,भरदा (लो) में  रंगमंच निर्माण कार्य ,करतूटोला में मुक्तिधाम एवं प्रतीक्षालय शेड निर्माण कार्य, तुरमूडा में रंगमंच निर्माण कार्य ,भर्रीटोला कुदारी दल्ली में रंगमंच निर्माण कार्य, खैरकट्टा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, परसाडीह में हाई मास्क लाइट की स्वीकृति दिलाई है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आंतरिक विद्युतीकरण योजना अंतर्गत गलियों में विद्युतीकरण  कार्यों की कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के अनुशंसा पर स्वीकृति मिली है । जिसमें ग्राम पंचायत बड़ा जूंगेरा लोहार टोला, ग्राम पंचायत सिवनी के आश्रित ग्राम भालूकोना संबलपुर (लो) अंडी, झीकाटोला, चिखली ,अरजपुरी,  रानाखुज्जी, कुदारी , सिरपुर बगईकोंहा , भरदा (लो) खैरीडीह की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी तारतम्य में विकास कार्यों में व्यायाम के लिये ओपन जीम निर्माण कार्यों की स्वीकृति छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा क्षेत्र वर्ग विकास प्राधिकरण राजस्व मद अंतर्गत दिलाई है। जिसमें गंजईडीह, भीमपुरी, मालीघोरी दूधली, रीवागहन आलीखुटा, भर्रीटोला कुदारी दल्ली ,भेड़ी (लो), चिल्हाटी खुर्द बैहाकुआं कसही (लो)अंडी तथा सिवनी की स्वीकृति मिली है।उक्ताशय की जानकारी देते हुए मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों की अलग-अलग मद व प्राधिकरण से अनुशंसा कर स्वीकृति दिलाई है। जिससे क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। सामुदायिक भवन में सामाजिक व रचनात्मक कार्य तथा कला मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरेगी।  आंतरिक विद्युतीकरण से गांव की गलियां रोशन होगी तथा ओपन जिम निर्माण से ग्रामीणों को व्यायाम करने में सहूलियत होगी।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments